Subscribe Us

मौलाना खालिद रशीद व सपा प्रवक्ता फराज उद्दीन का हुआ ज़ोरदार स्वागत

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी : दरियाबाद सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई व मौलाना खालिद फिरंगी महली दरियाबाद स्थित सपा वरिष्ठ नेता अशीर किदवई के निजी कार्यक्रम में उनके आवास पहुँचे। जहाँ पर अशीर किदवई ने दोनों का जोरदार स्वागत किया और देश के हालात पर चर्चा की। इस अवसर पर सपा प्रवक्ता फराज उद्दीन किदवई ने कहा कि आने वाला वक्त समाजवादियों का होगा, सपा सरकार की तारीफ करते हुवे उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते प्रदेश में जमकर विकास किया और सभी धर्मों के समुदायों को साथ लेकर चलने का काम किया है। मौलाना राशिद फिरंगी ने अशीर किदवई की तारीफ करते हुए कहा कि अशीर एक सामाजिक वर्कर है उन्होंने कोरोना काल मे गरीब मजलुमो को राशन पहुचने में मदद की है जो बहुत ही काबिले तारीफ है। इस दौरान दरियाबाद नगर पंचायत के तेजतर्रार प्रत्याशी सरफराज कुरैशी ने भी अपने सैकड़ो समर्थको के साथ पहुँचकर मौलाना व सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता का स्वागत किया। मौलाना श्री महली ने सरफराज दुवाएं दी। इस मौके पर मोहम्मद कलीम शादाब सिद्दीकी वैस जिलानी जियाउर रहमान मौलाना नईम उर रहमान अब्दुल बारी खालिद राइन शिवलाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ