Subscribe Us

बाराबंकी : साँसद उपेंद्र सिंह रावत ने चिलौकी में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया

  सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी : मसौली साँसद उपेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत चिलौकी में नवनिर्मित पंचायत भवन का विधि विधान से लोकार्पण किया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि पूरे देश को डिजिटल इंडिया बनाया जाए और हर गरीब को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं। जनता की हर समस्या हमारी समस्या है। जिन्हें दूर करना हमारी प्राथमिकता है।  सांसद ने कहा कि हमें आजादी मिले लगभग 75 वर्ष हो गये तब से अब तक कांग्रेस ने ही देश में राज किया यही कुछ वर्षों यानी कि 8 वर्ष से भाजपा सरकार बनाकर देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ विकास कार्यों को गति दे रही है। उन्होंने कहा कि आज जो काम भाजपा सरकार कर रही है जैसे गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री शौचालय योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं को यदि पहले की सरकार ने किया होता तो आज हमारे देश में विकास कार्यों की गंगा बह रही होती। जिसके चलते में विकास में तेजी आई है। पंचायत भवन बनने से जहां लोगों को सहुलियत मिलेगी वहीं गांवों में भी विकास का खाका तैयार होगा। सांसद ने कहा कि बड़ी संख्या में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा हुआ है। 

खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर ग्राम सभा में एक पंचायत भवन का निर्माण होगा जिससे जनता की  ऑनलाइन सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिससे गांव की जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ उनके गांव में ही मिल सके। उन्होंने कहा कि गाँवो में जिम एव मनरेगा पार्क बन जाने से ग्रामीणों की सेहत बेहतर रहेगी। 

ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बाला जी प्रेरणा समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति राजपूत ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य भुल्लन वर्मा, एडीओ पंचायत जानकीराम, प्रधान सन्दीप सिंह, अजय कुमार वर्मा, पंचायत सचिव आशीष वर्मा, कृष्ण कुमार सिंह, शैलजा तिवारी, बीना चतुर्वेदी, मो0 आकिब जमाल, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ