इरशाद खान
बाराबंकी : बाबू के डी सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रथम चौधरी मोहम्मद हबीब मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट एसोशियेशन द्वारा आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने मैच का शुभारंभ किया। क्रिकेट एसोशियेसन के सचिव डा चौधरी जावेद ने अरविंद सिंह गोप का बुके देकर स्वागत तथा अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने दोनो टीमों से परिचय प्राप्त किया और पूर्व मंत्री ने बॉल पर शॉट लगाकर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा,मोहम्मद इरफान,अख्तर अजीज खान, अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू,सरताज चौधरी,सैय्यद मोहम्मद हारीस, फराजुद्दीन किदवई, इंतिखाब आलम नोमानी, आफाक अली, परवेज अहमद,हुमायूं नईम खां, सरफराज अहमद,डब्बू शर्मा,बब्बू अरोड़ा, तारिक जिलानी, फैज खुमार,रहीम प्रधान, संतोष रावत, ताज बाबा राइन,अमित सिंह प्रधान, बी के सिंह,सतीश यादव,आदि सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ