मोहाना पुलिस,एसओजी, सर्विसलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। जनपद के एसओजी सर्विस लांस एवं मोहाना थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शातिर गैंगस्टर पचास हजार का इनामिया अभियुक्त गुरुचरन को गिरफ्तार किया।जिले की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पचास हजार रुपये के इनामिया अपराधी गुरुचरन को उसने धरदबोचा है। एसओजी,और मोहाना थाने की संयुक्त टीम ने बर्डपुर चौराहे से उसे उस वक्त पकड़ा जब वह कही भागने के फिराक में था। अपराधी गुरुचरन गोण्डा जनपद का निवासी है। इसके ऊपर सिद्धार्थनगर सहित गोण्डा उन्नाव जिले में दर्जनों मुकदमें दर्ज है। गुरुचरन पर पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा पचास हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। अपराधी गरुचरन छिनैती, चोरी टप्पेबाजी,गाड़ी की डिग्गी तोड़कर घटना को अंजाम दिया करता था। पुलिस को गरुचरन की काफी लंबे समय से तलास थी । गुरुचरन कि गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही और आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
0 टिप्पणियाँ