Subscribe Us

तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान कार्यक्रम का शुभारंभ

तंबाकू मुक्त राष्ट्र” व “तंबाकू मुक्त पीढ़ी” के सृजन में विद्यार्थी वर्ग व खास तौर पर बालिकाओं की अहम जिम्मेदारी, डा० बी के अग्रवाल

असदुल्लाह सिद्दीकी

सिद्धार्थनगर। मुख्य चिकित्साधिकीरी सिद्धार्थनगर द्वारा आज तंबाकू मुक्त राष्ट्र के सृजन में नौनिहालों की महत्वपूर्ण भूमिका: डा० बी के अग्रवालमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नौगढ़ घोषित हुआ तंबाकू मुक्त परिसर तंबाकू मुक्त राष्ट्र” व “तंबाकू मुक्त पीढ़ी” के सृजन में विद्यार्थी वर्ग व खास तौर पर बालिकाओं की अहम जिम्मेदारी है।उपरोक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बी के अग्रवाल ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नौगढ़ में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ जनपद सिद्धार्थनगर व रूरल डेंटल सोसायटी फॉर ओरल डिजीज प्रीवेंशन एंड क्योर संस्था के तत्वाधान में आयोजित तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि की।कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य व प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना पाण्डेय द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान हुए भाषण प्रतियोगिता में अवंतिका प्रथम,आशा द्वितीय व अनन्या तृतीय रहीं।विजेताओं व उपविजेता को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा ट्राफी प्रदान की गई ।इस अवसर पर आर बी एस के चिकित्सा अधिकारी डा विजय प्रताप लाल ने तंबाकू उपयोग न करने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज कल्पना पाण्डेय, संयोजक अमर नाथ , चिकित्साधिकारी डा विजय प्रताप लाल, डा के पी यादव के साथ शिक्षक गण व विद्यार्थियों के साथ अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के संयोजक व संस्था प्रभारी अमरनाथ ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आजाद नगर तेतरी बाजार में भी संपादित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ