सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला गौतम जैन अडानी का है, शेयरों के मूल्यों में हेराफेरी कर देश के सार्वजनिक संस्थाओं को इसने खोखला कर दिया, भारतीय स्टेट बैंक से 21,000 हजार करोड़ का कर्जा जीवन बीमा निगम से 77,000 हजार पंजाब नेशनल बैंक से 7 हजार करोड़ रूपये बैंक आॅफ बड़ौदा से हजारों करोड़ रूपये लेकर फर्जी आर्थिक तंत्र खड़ा किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रणधीर सिंह सुमन सदस्य राज्य कौंसिल ने कहा कि इनकी हेराफेरी उजागर करते हुए अमेरिकी कम्पनी हिंडेनबर्ग ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की उसके बाद इनके शेयरों के दाम बड़ी तेजी से गिरना शुरू हुए और अर्थव्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ाने लगी, क्रेडिट सुईस ने अडानी की कई कम्पनियों के शेयरों की वैल्यू जीरो कर दी अमेरिका सिटी बैंक व दुनिया के बड़े-बड़े बैंकों ने अडानी शेयर को लेने से इन्कार कर दिया।
पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि दूसरी तरफ गौतम जैन अडानी ने इसे भारत पर हमला बताया और खुद को देश घोषित कर दिया,वहीं हिंडेनबर्ग ने जवाब में कहा कि जितने राष्ट्रवादी नेता है वह राष्ट्रवाद के नाम पर अडानी के पैसों से चुनाव लड़ने वाले और अडानी प्लेन से चुनाव अभियान चलाने वाले नेता इस लूट घसूट में शामिल हैं वह चुप्पी साधे हुए हैं।
पार्टी के सहसचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि संघ के मुख्य पत्र में एक लेख प्रकाशित कर अडानी की लूट को सही साबित करने की कोशिश की है। देश के समस्त एयरपोर्ट, पोर्ट अडानी को पहले दिये जा चुके हैं,कोयला,गैस, रेल, तेल, बिजली व अन्य संसाधन किसी न किसी बहाने अडानी को देकर देश की अर्थव्यवस्था को लूटवाने का काम राष्ट्रवादियों ने किया है। अडानी के ऊपर बैंकों का 4.5 लाख करोड़ रूपये एन0पी0ए0 है। कालाधन भी अडानी की कम्पनियों में लगा हुआ है, जिसका है पार्टी के सहसचिव शिवदर्शन वर्मा ने कहा कि अडानी के मुंद्रा पोर्ट से सैकड़ों टन मारफीन हिरोइन की तस्करी कर देश के नौजवान पीढ़ी को बरबाद कर रहे हैं, जीवन बीमा निगम की यदि यही स्थिति रही तो करोड़ों लोगों का रूपया डूब जायेगा और राष्ट्रवादी नेता लोग नया नारा देंगे क्या लेकर आये थे,क्या लेकर जाओगे, अमृतकाल में सारा अमृत अडानी पी गये हैं, जनता के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। कथित राष्ट्रवादियों ने देश की अर्थ व्यवस्था को अपने दोस्तों से लुटवा दिया है,
ई0डी0, सेबी, सी0बी0आई0, इनकम टैक्स विभाग, एन0आई0ए0, एन0सी0बी0, सी0बी0एन0 आदि जैसी एजेंसिया खामोश हैं। किसान सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि आइये, हम आप मिलकर अन्धभक्तों को कुछ ज्ञान का प्रकाश दें।प्रेस कांफ्रेंस में डा कौसर हुसेन मिथिलेश कुमार दीपक शर्मा संदीप तिवारी रामनरेश आशीष शुक्ला सच्चिदानंद श्रीवास्तव शैलेंद्र मिश्रा जितेंद्र श्रीवास्तव गिरीश चंद्र कदीर आदि प्रमुख नेता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ