रिज़वान अहमद
बाराबंकी : मसौली स्थानीय पत्रकारों की बैठक संघ के अध्यक्ष नूर मोहम्मद की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में संघ की मजबूती के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के संरक्षक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता बहुत जरूरी है जिसके लिए हम सभी लोगो एक बैनर के नीचे संगठित होना बहुत जरूरी है। पत्रकार संघ के अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने कहा कि आज क्षेत्र में जहां पत्रकारों की बाढ़ आई हुई है कुछ पत्रकार खबरों से हटकर भी इधर उधर घूमकर उगाही करते हैं। कहने को तो वह पत्रकार हैं मगर पत्रकारिता के कार्यों से दूर है। ऐसे लोगों से दूर रहते हुए जो पत्रकार ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं उनका सहयोग करें। अगर किसी पत्रकार को खबर की कवरेज करते समय या आते जाते समय कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो हम सभी उस पत्रकार के सहयोग के लिए खड़े हैं। अगर किसी पत्रकार के साथ में कोई घटना घटती है हम उसके साथ खड़े हैं।इस मौके पर पत्रकार राकेश सैनी,अखिलेश वर्मा, आदर्श रावत, सन्तोष वर्मा, राम सरन मौर्य, अवधेश वर्मा, महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मोनू यादव, मो0 रिजवान,अब्दुल मोमिन , विकास चौहान, राहुल , सरवर अली, मो0 फ़ैज़ आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ