सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी के आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर में खुलेआम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को ठेंगा दिखा रहे है नगर पंचायत के जिम्मेदार आप को बता दें की बाराबंकी के आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र सीमा में एक नाला है जो की फतेहपुर कस्बे के बीचों बीच से निकल कर तालाबों में गिरता है जिसकी सफाई सिर्फ बरसात के टाइम में ही होती है और उसके बाद उसकी तरफ किसी भी अघिकारी की नज़र नाले पर नही जाती हैं नगर पंचायत के फतेहपुर कस्बे का जो भी कूड़ा है वो बह कर नाले में ही जाता है जिससे नाले में काफी कूड़ा भर जाता और तरह तरह की गंदगी उसमें पनाह लेती है जिससे बदबू बहुत आती है नाले के किनारे जो गरीबो के मकान बने हैं उनका रहना मुश्किल हो रहा हैं जिसकी वजह से तमाम बीमारीया जन्म ले रही हैं अभी हाल ही में बहुत से लोग बीमारी का शिकार हो कर इस दुनिया से चले गए लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कब ध्यान देंगे कब होगी सफाई अभियान की शुरूआत और कब कस्बे के लोग सुकून से अपना जीवन यापन कर सकेंगे फतेहपुर कस्बे के लोगों का कहना है की अगर इस बहते हुए नाले को बंद कर दिया जाए यानी इस पर पत्थर डाल दिया जाए तो बहुत सी बीमारियों से बच सकते है हम लोग जिस तरह बाज जगहों पर देखने को मिलता है वैसे ही आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर का भी नाला हो जाए तो राहत मिलेगी इस गंदगी से देखना ये है को अब क्या होता है इस नाले का समाधान।
0 टिप्पणियाँ