असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार पहली बार बनने के बाद सरकार ने कई योजना और कार्य करने की हुंकार भरी थी उसी कार्य के अनुसार सरकार ने पहली प्राथमिकता विकास को लेकर शुरू की थी उसकी विकास की ये कर्मनिष्ठ दूसरे कार्यकाल में भी जारी जिसको लेकर सरकार जनता के बीच अपनी आवाज बुलंद करके बोलती है ये बुलंद आवाज केवल मंचो तक सीमित रहती है धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयान करती है जिसकी जानकारी सरकार तक नही पहुचती या ये कह सकते है की सरकार देख कर भी अनजान है ऐसा ही एक विकास का कार्य नगर पालिका नौगढ़ का भी जो भाजपा सरकार में विकास की अपनी कार्यशैली खुद बयान कर रही है।बताते चले कि जिले के सिद्धार्थनगर नगरपालिका में भाजपा सरकार का ही बैनर था जिसमे पिछले पांच साल में ऐसा विकास हुआ कि जनता के पास रोने और कोसने के सिवा कुछ नही है जनपद में नगरपालिका के क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी की रही हैं जो आज भी जस की तस है पांच साल में नगर पालिका ने केवल शादी घर, अन्तयेष्टि स्थल, और छोटे मोटे कार्य कर अपना कार्यकाल खत्म कर दिया और सरकार ने ऐसे कामो को विकास का नाम दे दिया लेकिन नगर पालिका में आज भी सड़को पर नाले का पानी तालाब बन कर भ्रमण कर रहा है जिससे बीमारी होने और जनता को निकलने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है नगर पालिका के आजाद नगर में बने नाले की सफाई पिछले पांच सालों में कभी नही कराई गई जिससे नाला भरने से पानी निकासी की समस्या पैदा हो गई है इस समस्या की तरफ देखने की जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी भी नही लेते और सरकार केवल झूठे जुबान से विकास का दम भर रही है और जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रही आखिर इस समस्या से जनता को निजात कब मिलेगी ये तो सरकार का आने वाला नगर पालिका अध्यक्ष का समय ही तय करेगा।
0 टिप्पणियाँ