Subscribe Us

सांसद विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास

 असदुल्लाह सिद्दीकी

इटवा,सिद्धार्थनगर। विकासखंड इटवा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली दो सड़कों का सांसद जगदंबिका पाल ने शिलान्यास किया।इस अवसर पर इटवा से सपा विधायक माता प्रसाद पांडे भी मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने विकास के  प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए वहां की सड़के होना जरूरी है इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नई नई सड़के बनाई जा रही हैं। सांसद ने सरकार की योजनाओं पर उपलब्धियां पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता रही।क्षेत्र के रतनपुर से मनिकरी वाया भलुही मे लंबाई 7.81 किलोमीटर लागत 379.29 लाख की लागत से सड़क ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआरईयू प्रखंड सिद्धार्थनगर द्वारा बनाई जाएगी। 5 वर्षीय अनुरक्षण की लागत 53.96 लाख तय की गयीं है।सड़क निर्माण सात दिसंबर तक पूर्ण होना है।दूसरी सड़क खड़सरी से बगुलहवा ग्रांट वाया इनरी ग्रांट लम्बाई 8 किलोमीटर सड़क 514.55. लाख मे बनेगी। इसका अनुरक्षण राशि 55.24 लाख निर्धारित की गयीं है।ये निर्माण कार्य भी 7.12 2023 पूर्ण होना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ