Subscribe Us

सत्याग्रह पर बैठी शिक्षिकाएं,अपनी मागों को लेकर अड़ी

ब्यूरो रिपोर्ट:-असदुल्लाह सिद्दीकी

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के 8 आकांक्षी जनपदों में सिद्धार्थनगर जिला भी आता है। आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर  में तैनात प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाएँ  इन दिनों शांतिपूर्ण सत्याग्रह पर बैठे हैं । सत्याग्रह कर रही कि शिक्षक और शिक्षिकाओं की मांग है कि और जनपदों की तरह इनका भी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए। पिछले 3 दिनों से सुबह 10:00 से 3:00 तक स्कूलों में शिक्षण कार्य करने के बाद यह शिक्षक व शिक्षिकाएं मुख्यालय स्थित जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर शाम 4:30 बजे से शांतिपूर्ण सत्याग्रह में 3 घंटे तक बैठती हैं और उनकी यही मांग  होती है कि किसी तरह इनका अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए।  करीब 8 सालों से अपने घर से दूर यहां अपनी सेवा दे रही यह शिक्षिकाएं अपनी परेशानियों को बताते हुए भाउक हो गई और उन्होंने कहा कि अपने घर से दूर वे यहां पर शिक्षा क्षेत्र में अपनी सेवाएं तो दे रही हैं लेकिन घर पर मां-बाप सास ससुर पति और बच्चों की देखभाल ना करने का उन्हें मलाल है अगर और शिक्षकों की तरह वह भी अपने जनपद में या उसके पास आसपास रहती तो घर को देखते हुए वह शिक्षण कार्य को और अच्छी तरह से कर सकती थी। सिद्धार्थनगर जिले की एक शिक्षिका ने बताया कि उसके बेटे को कोर्टिसम नाम की बीमारी है इस बीमारी के इलाज का प्रोसेस बहुत ही जटिल है और इसके अच्छे डॉक्टर भी सिद्धार्थनगर जैसे पिछड़े जनपद में उपलब्ध नहीं है शिक्षिका ने बताया कि अपने बच्चे की बीमारी को लेकर वह खुद डिप्रेशन में आ गई है उसके समझ में नहीं आ रहा कि वह आगे क्या करें सारी ही शिक्षिकाएं प्रदेश सरकार की तरफ आंख भरी निगाहों से देख रही है कि जल्द से जल्द उनकी फरियाद सुनी जाए और जनपदों के शिक्षक और शिक्षकों की तरह उनका भी स्थानांतरण हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ