Subscribe Us

ताइक्वांडो खिलाड़ियों के कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन

  रंजीत बासु

 बाराबंकी। ताइक्वांडो एसोसियेशन ऑफ बाराबंकी के खिलाड़ियों के कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन देवां रोड़ साईं मंदिर के निकट विद्या ताइक्वांडो अकादमी पर किया गया।चीफ कोच मोहम्मद राकिब ब्लैक बेल्ट 2 डॉन और विद्या ताइक्वांडो अकादमी की कोच प्राची यादव ब्लैक बेल्ट 1 डॉन द्वारा खिलाड़ियों के बेल्ट टेस्ट लिए गए। जिसमें कनक, अनुप्रिया रस्तोगी ने येलो बेल्ट, निहारिका विश्वकर्मा, इल्मा सिद्दीकी ने ग्रीन बेल्ट, और सैफ अहमद ने ग्रीन वन बेल्ट प्राप्त की, कलर बेल्ट के लिए दिए गए टेस्ट में सभी खिलाड़ी अपने अपने कैटेगरी में स्टांस,फंडामेंटल, किक्स,पूमसे,अटैक डिफेंस,व फायर ब्रेकिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई।इस कार्यक्रम में *ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बाराबंकी के महा सचिव मोहम्मद राकिब ने खिलाड़ियों को कलर बेल्ट व एसोसिएशन के सचिव समाजसेवी मनोज विद्रोही ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष पंडित संजय शर्मा,उपाध्यक्ष हरि शंकर मिश्र ,सबा बानो ,मोहम्मद आदिल आदि उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ