दाल,चावल तेल सहित सब्जी को भी देखा
ब्यूरो रिपोर्टःअसदुल्लाह सिद्दीकी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ ब्लॉक के परसिया ग्राम में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया निरीक्षण के समय वार्डेन, 03 शिक्षिका, 02 रसोइया, 01 गार्ड पुरूष उपस्थित मिले l निरीक्षण में कक्षा संचालित पाया गया। जिसमें विज्ञान पढ़ाया जा रहा था l कक्षा में बालिकाओं से सी डी ओ जयेंद्र कुमार ने पढ़ाई, भोजन एवम अन्य सुविधा के सम्बन्ध में वार्तालाप किया। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने स्टोर रूम में जाकर उपलब्ध दाल, चावल तेल सहित राशन को भी देखा। बालिकाओं से जाकर पढ़ाई, भोजन एवम अन्य सुविधाओं के संबंध के जानकारी प्राप्त किया। कंप्यूटर कक्ष में 09 सेट कम्प्यूटर उपलब्ध है जिसमें 03 सेट कम्प्यूटर खराब हालत में मिला। जिसके लिए मुख्यालय से पत्राचार करने के निर्देश दिये सीडीओ जयेंद्र कुमार के निरीक्षण में पुस्तकालय में बालिकाओं के लिए किताब उपलब्ध मिला जिसे पढ़ने के लिए वितरित करने के निर्देश दिये। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने किचन एवम शौचालय में नियमित साफ सफाई के निर्देश दिये। सीडीओ जयंत कुमार ने बालिकाओं के लिए जूता, मोजा, स्वेटर, कम्बल एवम ठड़ से बचाव हेतु अन्य सामग्री पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया। सीडीओ जयंत कुमार के औचक निरीक्षण में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ व्यवस्था से पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं दिखे।
0 टिप्पणियाँ