इरशाद खान
बाराबंकी : गुरूर इंसान को नाकामी की तरफ़ ले जाता है, मौलाना इब्ने अब्बास बाराबंकी, ये बात शुक्रवार को इमामे जुमा मौलाना इब्ने अब्बास ने मौथरी स्थित इमामिया मस्जिद में खुतबे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही मौलाना ने आगे कहा कि जब इंसान अपने द्वारा किए गए गुनाह को छोटा और अपने अच्छे अमल को बड़ा समझने लगता है तो वो गुमराह हो जाता है इंसान के यही अमाल उसको अपने रब से दूर कर देते हैं इंसान को चाहिए कि वो सब्र करे तो भी अपने रब का शुकराना अदा करे क्योंकि सब्र की कूवत भी वही अता करता है अंत में मौलाना ने उपस्थित लोगों को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इंसानियत का पैरोकार होना ही सच्चे हुसैनी होने की दलील है बाद जुमा शिया समुदाय के घरों में नज़रों नियाज़ का सामूहिक आयोजन किया गया लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद पेश की आपको बताते चलें इस्लामिक माह की 3 शाबान को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की विलादत के मौके पर पूरे जनपद में जगह जगह नज़रों नियाज़ व महफ़िल का आयोजन किया गया इन्सानियत पसंद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की।
0 टिप्पणियाँ