पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने अपनी गाड़ी से घायल छात्रों को भेजा अस्पताल
रिपोर्ट:-असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। पेपर देकर लौट रहे चार छात्र सड़क दुर्घटना मे घायल होकर मार्ग पर गिर पडे उसी दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद रास्ते से गुजर रहे थे कि उनकी निगाह उन छात्रों पर पडी पुलिस अधीक्षक गाड़ी से उतर कर तत्काल अपनी गाड़ी से दुर्घटना में घायल छात्रों को अपना सहायता प्रदान कर अपने स्कोर्ट वाहन से जिला अस्पताल भेजा।त्वरित उपचार से छात्रों की जान बचायी गयी।आज स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजनवां बर्डपुर से दसवीं बोर्ड की परीक्षा देकर मोटरसाइकिल होण्डा साइन रजि0 सं0 (UP55AE6999) से सैयद अली पुत्र मो0 असलम, रितेश पुत्र रविन्द्र कुमार व रेहान पुत्र मेराज निवासीगण पुरानी नौगढ़ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर तथा हीरो सुपर स्पलेंडर रजि.सं. (UP55C8432) पर सवार रिजवान जहीर पुत्र वालेदीन निवासी बर्डपुर नं.12 विशुनपुरवा थाना सिद्धार्थनगर पुरानी नौगढ़ की तरफ आ रहे थे कि तभी ग्राम विशुनपुरवा निकट मधुबेनिया के पास समय करीब 11:30 बजे दोनों बाइको की आपस में टक्कर हो गयी । जिससे उक्त चारों छात्र घायल होकर रोड पर गिर पड़े । तत्समय अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर कपिलवस्तु की तरफ जा रहे थे कि घटनास्थल पर पहुंच गये। छात्रों को घायल रोड पर पड़े देखकर तत्काल अपनी स्कोर्ट गाड़ी से जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर भिजवाया गया । जहां पर छात्रों का पुलिस की मौजूदगी में उपचार शुरु कराया गया । तत्काल उपचार से घायल छात्रों की जान बचायी जा सकी।दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल रिजवान का इलाज जारी है शेष अन्य तीनों छात्रों की स्थिती सामान्य है । घायलों के परिजन जिला अस्पताल में मौजूद है।
0 टिप्पणियाँ