Subscribe Us

बाराबंकी : बाबा सरजू दास क्रिकेट टूर्नामेंट के तृतीय का हुआ उद्घाटन

  इरशाद खान

 बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत मौथरी स्थित यू के क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर आयोजित हो रहे तृतीय बाबा सरजू दास क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन के मुख्य अतिथि सदर विधायक सुरेश यादव के सुपुत्र जय किशन यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी उबैद कमाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया,टूर्नामेंट आयोजक कमेटी एवं प्रधान प्रतिनिधि मौथरी हरिकरन यादव ने आए हुए अतिथियों का मल्यार्पण कर स्वागत किया पहला मैच बाराबंकी इलेवन बनाम लक्ष्मन पुर के बीच खेला गया जिसमें लक्ष्मन पुर इलेवन ने जीत का स्वाद चखा टूर्नामेंट का दूसरा मैच अलीजान इलेवन व मनेरा इलेवन के बीच खेला गया जिसमें मनेरा इलेवन ने  अलीजान इलेवन को पटकनी देकर आगे का सफ़र जारी रखा।

इस अवसर पर विषेश रुप से रामनाथ यादव प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष देवा, विनोद वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष बंकी, प्रधान प्रतिनिधि शुक्लाई मनोज यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामू वर्मा, समाजसेवी शावेज़ मोहसिन सहित अन्य सम्मानित लोग व सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ