Subscribe Us

सपा के राष्ट्रीय सचिव बनने पर सिटीजन फ़ोरम ऑफ़ बाराबंकी द्वारा अरविंद सिंह गोप का किया गया स्वागत

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के डिस्ट्रिक को ऑपरेटिव के चंद्रमौली वर्मा सहकारी सभागार में सिटीजन फ़ोरम ऑफ़ बाराबंकी के बैनर तले समाजवादी पार्टी के निवर्तमान उपाध्यक्ष नसीम कीर्ति के द्वारा आयोजित समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप का स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ। सभी नेताओ और कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय सचिव अरविन सिंह गोप का माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।फजल इनाम मदनी के कुशल संचालन और सीनियर नेता मजहर अजीज खां मज्जू,की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव अरविन्द कुमार सिंह गोप ने सभी अपने चाहने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया निवर्तमान उपाध्यक्ष नसीम कीर्ति ने कहा  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा करता हूं समाजवादी युवा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप को राष्ट्रीय सचिव बनाकर युवाओं को एक संदेश दिया है मेहनत और ईमानदारी वफादारी का इनाम जरूर मिलता है राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा मुझे बहुत फख्र महसूस हो रहा कि अपने ही जनपद में आप सभी साथियों का जो प्यार स्नेह प्राप्त हो रहा है उसे जीवन भर नहीं भूलूंगा।आगे उन्होंने कहा कि हम सबके नेता श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव से हमने सीखा है कि हमेशा समाज के बीच में रहकर अपने लोगों के लिए संघर्ष करते रहो।इसीलिए मैं प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक अपने लोगों के बीच में रहकर लोगों की समस्याओं को निपटाने में व्यस्त रहता हूं। मैं अपने कार्यकर्ता के लिए किसी हद तक संघर्ष कर सकता हूं मेरा मानना है कि जब आप लोगों के बुलाने पर उनके बीच में रहोगे तो चाहने वालों का कारवां बढ़ता ही जायेगा। यह मेरा सौभाग्य है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे देश और प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है मैं निरन्तर प्रयासरत हूं और पार्टी की नीतियों को प्रदेश और देश में पहुंचाने के लिए कार्यक्रम जारी हैं। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए संघर्ष करता रहूंगा। और 2024 की देश में बनने वाली सरकार बगैर समाजवादी पार्टी के बनना सम्भव नहीं है।

 इस स्वागत समारोह में सभा को सम्बोधित करने वालों में कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र कुमार वर्मा,निवर्तमान अध्यक्ष अयाज अहमद, पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह,पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व एमएलसी अरविन्द यादव,सहकारी बैंक के अध्यक्ष सिद्धान्त पटेल, उमेर किदवई, सुरेन्द्र सिंह वर्मा,अजय वर्मा बबलू,हुमायूं नईम खां, हशमत अली गुड्डू,रियाज अहमद चेयरमैन, इन्तिखाब आलम नोमानी,विनोद यादव,चौधरी कलीमुद्दीन उस्मानी,विजय यादव एडवोकेट, सुरेश गौतम, बी के सिंह,प्रीतम सिंह वर्मा, कामता यादव, निशात एडवोकेट, ताज बाबा राइन सभासद,,मुजीब अंसारी,मो आसिफ पूर्व सभासद,मो तैयब बब्बू सभासद,किसान नेता नदीम, हफीज सलमानी,ओवेश सलमानी,शकील सिद्दीकी,यशवत यादव,प्रमुख राजन सिंह, बलराम सिंह,दिनेश वैश्य,पूनम यादव,यशवंत सिंह यादव,ज्ञान सिंह यादव, लल्ला यादव, मास्टर राम मनोहर यादव, जैसी राम रावत, जितेंदर पटेल,दानिश सिद्दीकी, अय्यूब कुरैशी, मोहम्मद फारूक कुरैशी,मेराज अहमद, फैज खुमार,तारिक जिलानी,सोनू यादव, अतीक चौधरी,सुरेश यादव,संतोष जायसवाल,उस्मान मिनाई,सैय्यद मोहम्मद हारिस,उमाकांत यादव,लल्लू यादव प्रधान, जैसीराम यादव,मायाराम यादव,डब्बू जायसवाल,जमीरूल हसन,बलराम सिंह,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ