Subscribe Us

बाराबंकी : कुर्मी स्वाभिमान महासंघ द्वारा मनाई गईं छत्रपति शिवा जी की जयंती



इरशाद खान

कुर्मी स्वाभिमान महासंघ बाराबंकी इकाई द्वारा मनाई गईं छत्रपति सिवा जी की जयंती ।

आज कुर्मी महासंघ कार्यालय  बाराबंकी में कुर्मी समाज के राजा रहे छत्रपति शिवा जी की जयंती  कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी ने छत्रपति शिवा जी के द्वारा मुगलों से मोर्चा लेकर उन्हें परास्त करने में अहम संघर्ष किया  जिनका राजतिलक किस प्रकार हुवा इतिहास गवाह है पढ़ना होगा जिनसे हम लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये ,इसके अतिरिक्त नगरपालिका नवाबगंज बाराबंकी के चेयरमैन पद पर सभी जन समुदाय से अपील किया कि आप लोग अपने भाई बेटे को चेयरमैन  बनाने में पूरा सहयोग आशीर्वाद देने में कसर न छोड़ें जिस पर उपस्थित कुर्मी सामाज  ने एक स्वर में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया ।अंत मे नरेंद्र वर्मा ने अपने जिले के कुर्मी समाज सहित सर्वसमाज को एक समान  मान सम्मान विकास बढ़ाने में ताजिंदगी लगे रहे जिनकी जयंती कुर्मी स्वाभिमान महासंघ बाराबंकी द्वारा न मनाई जाने का ध्यानाकर्षण भी महासंघ  को कराया जिस पर सभी लोग पश्चताप करते हुए भविष्य में बाबू जी की जयंती मनाए जाने का संकल्प लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीराम वर्मा व संचालन वीरेंद्र वर्मा ने किया  इस अवशर पर कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के राष्ट्रीय सहसंयोजक इंजीनियर सूर्यप्रकाश वर्मा, डॉक्टर प्रेम प्रकाश वर्मा ,डॉक्टर अमरेंद्र वर्मा ,जिलासंयोजक मास्टर ओम प्रकाश वर्मा ,भूकान्त वर्मा  ,वासुदेव वर्मा ,रामतीर्थ वर्मा ,राममनोहर वर्मा, जिला संयोजक महिला डॉक्टर प्रीति वर्मा ,अधिवक्तता समाज के जिला अध्यक्ष देशराज वर्मा ,अशोक वर्मा एडवोकेट ,रमेश चंद्र वर्मा एडवोकेट ,अभय वर्मा एडवोकेट  सहित कुर्मी समाज के सैकड़ो लोगों ने अपने अपने विचार रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ