Subscribe Us

ग्राम प्रधान सचिव की मनमानी,गड्ढे को पाटकर कर रहे निर्माण

 रिपोर्टः-असदुल्लाह सिद्दीकी

 खुनियांव,सिद्धार्थनगर। एक तरफ सरकार विकास और भ्रष्टाचार खत्म करने एवं ग्राम सभाओं में पोखरे गड्ढे और अबैध रूप से कब्जा किये गए जमीनों को खाली करवाने का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर ग्राम सभा के गड्ढे को पाटकर निर्माण करने में लगे है शासन ने पंचायत भवन निर्माण के लिए कुछ मानक और नियम बनाये थे जिसमें कहा गया था कि पंचायत भवन का निर्माण जलाशय के किनारे, खलिहान, भीटे की जमीन पर नही होना चाहिए जिसके लिए जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया था लेकिन इन नियमो के बाद भी जिला प्रशासन शासन के नियमो के विपरीत कार्य कर रही है जनपद में ऐसे कई विकास खंड है जहाँ पंचायत भवन का निर्माण खलिहान और जलाशय के किनारे, गड्ढे और अमृत सरोवर के किनारे कर दिया गया है जिसके लिए जनपद के जनप्रतिनिधियों ने भी तारीफ की है ऐसा ही एक मामला विकास खंड खुनियांव का भी है।बताते चले कि विकास खंड खुनियांव अंतर्गत ग्राम सभा धोबहा टेउआ खालसा का भी है जहाँ ग्राम सभा मे गड्ढे को पाटकर उसमें पंचायत भवन और सार्वजनिक शौचालय का निर्मण किया जा रहा है ग्राम सभा मे पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नही होने के कारण पूरे ग्राम सभा का पानी इसी गड्ढे में गिरता है जिससे ग्रामीणों को घर के पास पानी इकट्ठा करने बचाव और बीमारियों से दूरी रखने की सहूलियत मिलती है लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के कारण ग्रामीणों को इस गड्ढे से हाथ धोना पड़ रहा है अभी कुछ समय पहले सचिव और प्रधान की मिलीभगत से मनरेगा द्वारा इस गड्ढे को साफ सफाई और खुदाई करवाकर भुगतान लिया गया था अब इसी गड्ढे को  पाटने का कार्य कर भुगतान लिया गया जो कि गलत है और अब इसी गड्ढे में पंचायत भवन और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण चल रहा है निर्माण में लग रहे सामग्री भी घटिया गुणवत्ता का लग रहा है इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी इटवा को दी तब भी कोई कार्यवाही नही हुई जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश की भावना बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ