गरीब की बेटियों के शादी मे कालिया बाबा का अहम योगदान
ब्यूरो रिपोर्ट:-असदुल्लाह सिद्दीकी
विस्कोहर,सिद्धार्थनगर। इटवा विधानसभा के नगर पंचायत बिस्कोहर के भावी चेयरमैन पद के प्रत्याशी राजेश अवस्थी उर्फ कालिया बाबा ने सामूहिक विवाह को लेकर अपने कार्यालय पर एक अहम बैठक किया। जिसमें राजेश अवस्थी उर्फ कालिया बाबा ने अपने समर्थकों के साथ सामूहिक विवाह को लेकर चर्चा किया।अवस्थी जी का कहना है कि नगर पंचायत बिस्कोहर के जो भी गरीब व असहाय लोग हैं जिनके पास कोई व्यवस्था नहीं है बच्चियों की शादी के लिए।उन गरीबों की बच्चियों का शादी कराऊगा व उनके लिए हमारी टीम द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम करने के लिए बैठक की गई है। जिसमें 11 विवाह करवाया जाएगा।नगर पंचायत बिस्कोहर के जो गरीब हैं वो हम से मिलकर नाम अपना दर्ज करा ले ताकी सामान उसी हिसाब से माँगा लूं। शादी में जो भी लगत लगेगी पूरी व्यवस्था किया जाएगा। ऐसे तमाम सराहनीय कार्य अवस्थी जी करते आये हैं क्षेत्र में उनकी काफी चर्चा है। उपस्थित ब्रजेश पाण्डेय, विजय कुमार चौहान पूर्व प्रधान, विधा सागर चौधरी, मुन्ना लाल चौधरी,प्रमोद तिवारी, आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ