Subscribe Us

हैदरगढ़ : कई गांवों के सरकारी हैंडपंप खराब होने से पेयजल का गहराया संकट

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी : सुबेहा  विकास क्षेत्र हैदरगढ़  के कई गांवो में आधा दर्जन से अधिक हैडपंप खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या के संकट से जूझना पड़ रहा है तापमान बढ़ने से जहां गर्मी का एहसास लोगों को होने लगा है वही शुद्ध पेयजल की चिंता भी सताने लगी है क्षेत्र के कई गांव में हैंडपंप पिछले वर्ष से खराब पड़े हैं गांव के कुछ हैंडपंप से दूषित पानी भी निकल रहा है। जिससे ग्राम वासियों के लिए पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है।

सूत्रों द्वारा मालूम हुआ ग्राम प्रधान द्वारा रिबोर के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिया गया।हैदर गढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत का मेला के पिचूरी गांव में करीब आधा दर्जन हैंडपंप खराब हो गए हैं ।उधर पिचूरी गांव के ओरीलाल व सूर्यलाल शर्मा,राजकरन रावत,अशोक रावत,रामकरन रावत ने बताया कि उनके घर बाहर लगा हैडपंप करीब एक वर्ष से खराब पड़ा है। साहबदीन कोरी ने बताया कि उनके यहां लगा हैडपंप दूषित पानी दे रहा है।गांव के रामबरन यादव के यहां करीब दो वर्ष से हैडपंप खराब पड़ा है। इसकी शिकायत एसडीएम हैदरगढ़ से भी छह माह पहले की जा चुकी हैं। ग्राम पंचायत कमेला के दीपक तिवारी ने कई बार इसकी लिखित शिकायत ब्लाक के अधिकारियों से की गई लेकिन हैडपंप को मरम्मत करवाने का आश्वासन मिलता रहा। आज तक सभी हैडपंप जस के तस पड़े हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है हमारी ग्राम सभा में अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम प्रधान ने खराब सभी हैडपंपों को कागज पर रिबोर दिखाकर पैसा निकाल लिया है।पंचायत सचिव अजय कुमार यादव ने बताया कि खराब हैडपंप की हमें कोई जानकारी नहीं थी।जो भी हैंडपंप खराब पड़े हैं सभी की जांच कर मरम्मत का कार्य 2 दिन के भीतर कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ