आशीष सिंह
बाराबंकी : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा के समीप ग्राम जवाहरपुर स्थित गंगेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत उधौली से आयी शिव बारात का स्वागत शिव भक्तों द्वारा किया गया । बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जवाहर पुरवा स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर पर आए जिसमें पूजा अर्चना करने के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया तथा जनाती बराती के भोजन की व्यवस्था धूमधाम से की गई इस अवसर पर बैंड बाजा एवं रथयात्रा के साथ काफी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के संस्थापक पुजारी गंगा प्रसाद दीक्षित, सुधाकर दीक्षित, सौरभ दीक्षित, रामजी वर्मा उमेश बजरंगबली अंशुल गुप्ता, पंकज गुप्ता गोकरण नाथ, रवि सोनी,सामाजिक कार्यकर्ता एवम् पत्रकार आशीष सिंह, धीरज गुप्ता आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ