Subscribe Us

गांव चौपाल के माध्यम से डीएम ने ग्रामीणों के समस्याओं की जानी हकीकत

  ब्यूरो रिपोर्टःअसदुल्लाह सिद्दीकी

बढनी,सिद्धार्थनगर। विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत ढेबरुआ स्थित पंचायत भवन परिसर में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र की उपस्थिति में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।  चौपाल कार्यक्रम में गांव के नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गांव के राशन कार्ड कार्ड धारकों से राशन मिलने, मनरेगा मजदूरी का भुगतान, वृद्धा, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, भूमि का वरासत ,पशु टीकाकरण, समूह का संचालन तथा  भूमि पट्टा सहित तमाम बिंदुओं की गहनता से समीक्षा किया। स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास आदि विभाग की बारी बारी समीक्षा में गांव के नागरिकों से पूछताछ कर कार्य होने न होने का सत्यापन किया।

सामुदायिक शौचालय के प्रयोग के लिए हर दिन शौचालय का ताला सुबह शाम में खोले रखने के लिए निर्देशित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजीत यादव व सेक्रेटरी अनूप कुमार रावत को निर्देशित किया कि गांव में बैठक कर शौचालय के प्रयोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए। लोगों के खुले में शौच जाने पर उन्हें दंड ठंड लगने की जानकारी दें। पूर्ति पूर्ति निरीक्षक को पात्र नागरिकों के राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। समीक्षा रिपोर्ट में कमी दिखने पर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि माटी की मूरत बन कर काम न करें, बल्कि क्षेत्र व गांव में भ्रमण कर हो रहे कार्यों का सही ढंग से क्रियान्वयन कराएं। शिकायत मिलने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। गांव में वाटर सप्लाई व्यवस्था चौपट होने, नहर पर आवश्यकता अनुसार पुल बनाने, चक रोड को ठीक कराने, जच्चा बच्चा योजना की धनराशि भुगतान कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा। थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह को क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ाने और ठीक ढंग से कार्य करते हुए क्षेत्र को क्राइम फ्री बनाने की हिदायत दी। आसपास  गांव के कुछ नागरिकों ने भी अपनी समस्याएं रखी जिसका जिलाधिकारी व उपस्थित अधिकारियों ने निदान का आश्वासन दिया इस दौरान सीडीओ जयेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी शोहरत गढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेश सिंह, पी डी  व सीडीपीओ गौरी शंकर, ग्राम प्रधान उर्मिला, कोटेदार संजय कुमार, ग्राम प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष बबलू चौबे, मुस्तफा खान, अनिल अग्रहरि, रामनिवास, लेखपाल प्रदीप कुमार शुक्ला, रामजीयावन, गुड्डू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ