Subscribe Us

एक ही गांव की तीन लापता बच्चियों को पुलिस ने 12 घंटे मे किया बरामद

तीनों नाबालिक बच्चियां घर से निकली थी मदरसे में पढ़ने के लिए

असदुल्लाह सिद्दीकी

शिवनगर,डिडई,सिद्धार्थनगर। जनपद के शिवनगर,डिडई पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गुमशुदा हुई तीन बच्चियों को लखनऊ से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया.परिजन अपने बच्चों को वापस पाकर पुलिस की सरहना की। शिवनगर,डिडई थाना क्षेत्र के बेलगड़ी गांव के के तीन नाबालिग बच्चियां जो संदिग्ध परिस्थितियों में घर से स्कूल जाने के समय गायब हो गयी थी. वहीं मामले में डिडई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 पुलिस ने घंटे के अंदर तीनों गुमशुदा मदरसा छात्रों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजन अपने बच्चों को वापस कर पुलिस की सरहना की। शिवनगर डिडई थाना प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला के आदेशानुसार उपनिरीक्षक विश्व मोहन राय के नेतृत्व मे कांस्टेबल सुशील कुमार महिला कांस्टेबल शिप्रा सिंह, महिला कांस्टेबल पारुल यादव के साथ गुमशुदा की तलाश के लिए टीम को तत्काल रवाना किया गया।

सर्विसलांस टीम, सी प्लान व मुखबिर की मदद से गुमशुदा लड़कियों को 12 घंटे के भीतर लखनऊ रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया जिससे परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।घर से गुमशुदा तीन नबालिग मदरसा छात्रों को बरामद कर पुलिस के द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया है। बताते चले कि 18 फरवरी को थाना शिवनगर डिडई पुलिस को शाम मे ग्राम प्रधान बेलगड़ी असहर द्वारा फोन कर पर सूचना दी गई कि बेलगड़ी गांव की 3 बच्चियां जिनकी उम्र लगभग 15 वर्ष व दूसरी बच्ची  भी 15 वर्ष तथा तीसरी बच्ची उम्र 14 वर्ष जो घर से पढने के लिए निकली थी,काफी समय बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं आए. सूचना पर तत्काल थाना शिवनगर डिडई पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शीघ्र बच्चियों की बरामदगी के लिए उपनिरीक्षक विश्व मोहन राय के साथ पुलिस टीम गठित की.थानाध्यक्ष शिवनगर डिडई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अथक प्रयास से 12 घंटे के अन्दर तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बच्चियों से मिलकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी सराहना की जा रही है। वहीं,पूरे मामले पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया है कि थाना शिवनगर डिडई क्षेत्र के बेलगड़ी गांव अंतर्गत ग्राम प्रधान द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी 3 बच्चे अपने घर से गुम हो गए थे. इसमें तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराकर पूरे थाने की टीम लगा दी गई. सर्च अभियान के दौरान बच्चों को सकुशल लखनऊ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है. तीनों बच्चों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ