ओवर लोडिंग गाड़ियों पर विभाग द्वारा क्यू नहीं हो रही कार्रवाई
सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी शहर से विभिन्न स्थानों पर जाने वाले बहुत सारे ऐसे टेंपो टैक्सी है जिनका परमिट परमिशन तो दूर गाड़ियां भी पूरी तरीके से जर्जर हालत में चल रही है और तो और ओवर लोडिंग का हाल यह है कि जहां 7 सवारियां बैठाने का आदेश है वही 11 से 12 सवारियां विक्रम टेंपो में ठूसी जा रही है तथा छत पर भी ओवरलोड करके चल रही है जिसका खामियाजा सवारियों को ही भुगतना पड़ रहा है ओवर लोडिंग का सवारियों द्वारा विरोध करने पर वाहन स्वामियों का कहना है कि हम लोगों को देना पड़ता है विभाग को इसका खर्चा परिवहन विभाग जहां सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को सुरक्षा देने की बात कर रहा है वही विभाग को ठेंगा दिखाने वाले इन टेंपो टैक्सी वाहनो पर कार्रवाई करने में विफल दिखाई दे रहा है शहर से देवा और कुर्सी जाने वाले रोड पर ऐसे वाहनों की भरमार लगी हुई है वही बाराबंकी से जहांगीराबाद रोड पर चलने वाले जर्जर वाहनों पर विभाग पूरी तरीके से आंखें मूंदे हुए हैं इस रोड पर अक्सर देखा गया हैं कि विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान नहीं देखने को नही मिलता है लोगों का तो यहां तक कहना है कि जब गाड़ी में कुछ ना रह जाए और ओवर लोडिंग को करना हो तो जहांगीराबाद रोड पर अपने वाहनों को लगा देना चाहिए अब एक सवाल ये भी उठता है की जिले का परिवहन विभाग इस ओर क्यों नहीं ध्यान दे रहा हैं विभाग को किसी बड़े हादसे का है इंतजार।
0 टिप्पणियाँ