सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : त्रिवेदीगंज लोनीकटरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत त्रिवेदीगंज मे सडक पर घूम रहे छुट्टा मवेशी आक्रामक होकर एक युवक पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो द्वारा मवेशी को खदेडकर उसकी जान बचायी और इलाज हेतु सी एच सी त्रिवेदीगंज लेकर पहुचे जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक लोनीकटरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बुढ़नापुर निवासी केशराम किसी कार्य वश त्रिवेदीगंज आया हुआ था जहां पर छुट्टा घूम रहे मवेशी ने युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया युवक की हालत गंभीर देखते हुए, डॉक्टरों ने उसे लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया।
0 टिप्पणियाँ