सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी के विकासखंड सूरतगंज से जहां प्रधान संघ जिला अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा ने मनरेगा योजना को लेकर आई समस्याओं के संबंध में 14 मांगो के विषय में मुख्यमंत्री को विकासखंड सूरतगंज के वीडियो को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से प्रधानों की सबसे बड़ी समस्या में समय से कार्य का भुगतान ना होना दूसरी ऑनलाइन हाजरी बंद की जाए सरकार से मांग पत्र के माध्यम से मांग की साथ ही प्रधानों में एकता बनाए रखने के लिए जिला अध्यक्ष प्रधान संघ बाराबंकी ने कहा और रामनगर थाना अध्यक्ष के ऊपर निंदा प्रस्ताव देते हुए राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की ओर से ग्राम प्रधान सेमराय अनूप सिंह व प्रधान महादेवा अजय तिवारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर सर्व समति से जिला अध्यक्ष ने, जिला अधीक्षक बाराबंकी से मांग करते हुए पुलिस के इस व्यवहार को देखते हुए निंदा प्रस्ताव सौंपा, इस अवसर पर प्रदेश सचिव रमाकांत मौर्य जिला महामंत्री बृजेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सूरतगंज महेश मिश्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरतगंज अनूप सिंह कोषाध्यक्ष सूरतगंज करुणा शंकर मिश्रा और पूरे ब्लॉक के प्रधान जैसे धर्मराज वर्मा मुकौली प्रधान सूरतगंज गुड्डू बारी, राम अवध अकौना प्रधान जैसे तमाम प्रधान साथ में मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ