इरशाद खान
बाराबंकी : विकास पुरूष, हाथ से हाथ जोडो अभियान के मुम्बई के प्रभारी पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया का 78वां जन्मदिन कांग्रेसजनो ने उनके ओबरी आवास पर धूमधाम से मनाया इस अवसर पर उन्हे युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी की अगुवाई में 21 किलो की माला पहनाकर 11 किलो का केक काटकर, चान्दी का मुकुट पहनाकर कांग्रेसजनो ने उनके जन्मदिन की बधाई दी और दीर्घ आयु होने की कामना की।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के आवास पर केक काटकर बधाई देने वालो में मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, तनुज पुनिया, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, अमरनाथ मिश्रा, सरजू शर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, गौरी यादव, सना मुही, वीरेन्द्र प्रताप यादव, सै0 सुहेल अहमद, के0सी0 श्रीवास्तव, इकबाल राही, प्रताप वर्मा, इजहार सिद््दीकी, दीपक सिंह रैकवार, ज्ञानेन्द्र प्रताप यादव, अतीक अहमद सद््दन, प्रदीप मौर्या, अखिलेश वर्मा, राम हरख रावत, अभय प्रताप सिंह, फैसल सभासद, अफजाल घोसी, फारूख घोसी, सना शेख, सोनम वैश्य, रूखसार बानो, पिंकी पाण्डेय, रंजना कुमारी, प्रतिमा वर्मा, सविता तिवारी, आरती निरंजन, अन्जू वर्मा, सुधा वर्मा, सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ