Subscribe Us

गांव में चौपाल लगाकर सुनी गई ग्रामीणों की समस्या

असदुल्लाह सिद्दीकी

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। जनपद के शोहरतगढ़ विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगवार में ग्राम चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेश कुमार द्वारा गांव मे चौपाल लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मालूम हो कि शोहरतगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खरगवार में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय पर विकास खंड अधिकारी संगीत यादव की अध्यक्षता में चौपाल लगा कर समस्या सुनी गई और बिंदुवार सभी ग्रामीणों की समस्याओं को रजिस्टर में अंकित कर निस्तारण की गई। इस चौपाल में बृद्धा , विधवा , दिब्यानग , पेंशन , सड़क में पानी गिरने का शिकायत , किसान सम्मान निधि , राशनकार्ड, वरासत , व सार्वजनिक भूमि/पोखरी पर अतिक्रमण , आंगनबाड़ी , राशन वितरण , आदि अनेक शिकायते चौपाल में आया जिसको संज्ञान में लेकर तत्काल निस्तारण किया गया तथा सड़क पर गन्दा पानी गिराने वाले लोगो को हिदायत दिए गए । इस चौपाल में एडीओ मोहन लाल, सचिव मिथलेश उपाध्याय, सप्लाई इंस्पेक्टर राम सेवक यादव, लेखपाल मुस्ताक अहमद, खरगवार ग्राम प्रधान पाटेश्वरी व प्रधान प्रतिनिधि शैलेश कुमार के साथ गांव के पुरूष व महिलाएं आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ