रहमान खान
बाराबंकी : समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में टीवी चैनलों पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन,पूर्व एम एल सी,स्व गयासुद्दीन की किदवाई के पुत्र फ़राज़ुद्दीन किदवई लोगों को दिखाई देंगे। फ़राज़ुद्दीन किदवाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर प्रदेश का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव अशीर किदवई ने बड़ेल स्थित फ़राज़उद्दीन के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी तथा बुके भेंट किया।अशीर किदवाई ने कहा कि हम सभी लोग समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्र गुजार हैं जो उन्होंने नेनौजवानो को प्रवक्ता नियुक्त किया है।बधाई देने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख तालिब नजीब कोकब फ़ज़ल इनाम मदनी,पूर्व जिला सचिव अतुल सिंह पूर्व नगर उपाध्यक्ष देशराज यादव के नाम शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ