सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मसौली ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त गैंग लीडर बदरुद्दीन व गिरोह के सक्रिय सदस्य नसरुद्दीन पुत्रगण ईदू निवासीगण ग्राम चौखण्डी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी जो एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की गई।
प्रभारी निरीक्षक मसौली शिवनरायन सिंह, उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार ने गैंग के सक्रिय सदस्य नसरुद्दीन पुत्र ईदू द्वारा अवैध अचल सम्पत्ति के तौर पर स्वयं के नाम तहसील नवाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी में क्रय की गयी भूमि की मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयीं। बताते चलें
गत 6 सितंबर को गैंग लीडर बदरुद्दीन की अवैध रूप से अर्जित की गयी 4 करोड़ 15 लाख 65 हजार तीन सौ पांच रुपये व सदस्य नसरुद्दीन पुत्रगण ईदू 4 करोड़ 34 लाख 67 हजार रुपये कुल 8 करोड 50 लाख 32 हजार रूपये को पूर्व में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गयीं थी।
0 टिप्पणियाँ