बाराबंकी। मकर संक्रांति के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन कराया गया। जहां आने जाने वाले लोगों ने सर्दी में गर्मागर्म खिचड़ी का आनंद लिया। वहीँ हर वर्ग को आपसी समरसता दिखानी होगी यह बात मकर संक्राति के उपलक्ष में खिचड़ी भोज पर रतना द्रिवेदी ने कहा स्टाइल स्टेप स्टूडियो द्वारा धनोखर चौराहे पर आयोजित खिचड़ी भोज के साथ साथ रतना द्रिवेदी एवं द्रिवेदी परिवार द्वारा गरीबो में निःशुल्क कम्बल का वितरण किया
कंबल पाकर चेहरे खिल उठे साथ ही इस कड़ाके की ठंड में लोगो के सामाजिक तौर पर जितनी मदद संभव हो सकेगी वह प्रयास रतना द्रिवेदी के द्वारा किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ