Desk
आपको दिल्ली में अंजली वाला कांड तो याद ही होगा। कुछ ऐसे ही दिल दहला देने वाले कांड का खुलासा अब गुजरात के सूरत में भी हुआ है। यहां रात में एक कार ने बाइक सवार कपल को टक्कर मार दी। जिससे पत्नी सड़क पर गिर गई, जबकि पति कार के नीचे फंस गया। हादसे के बाद बेहाल पत्नी पति को खोजती रही, लेकिन वो नहीं मिला। दूसरे दिन पति की लाश घटनास्थल से 12 किमी दूर मिली। ये घटना पिछले हफ्ते बुधवार रात 10 बजे की है।
आगे खबर में पूरा मामला समझते है। सूरत जिले में पलसाना तालुका के पास एक गांव पड़ता है तंतिठिया।। ।। गांव के बाहरी इलाके में बीते बुधवार रात को 24 साल के सागर पाटिल अपनी पत्नी अश्विनी के साथ बाइक से घर जा रहे थे, तभी एक लग्जरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। । इस टक्कर से अश्विनी वहीं सड़क पर गिर जाती है। जब पत्नी को थोड़ा होश आता है तो वो पति को इधर उधर ढूढने लगती है पर पति का कोई सुराग नहीं लगता है। अगले दिन पति का शव घटना स्थल करीब 12 किलोमीटर दूर मिलता है।
पुलिस मामले की पड़ताल में जुट जाती है लेकिन आसपास कोई CCTV न होने की वजह से आरोपी का कोई पता नहीं चल पाता। जब घटना के दो दिन बीत जाते है तब एक युवक इस घटना का वीडियो लेकर पुलिस के पास पहुंचता है और पुलिस को वीडियो दिखाता है। वीडियो के बाद पूरी वारदात का खुलासा हो जाता है। गाड़ी की डिटेल के सहारे पुलिस आरोपी के घर तक तो पहुंच जाती है और कार की पुष्टि भी कर लेती है लेकिन आरोपी चालक के फरार होने से उसे अभी तक गिरफ्तार नही कर सकी।
दोस्तो दूसरी खबर बाराबंकी जिले से है जहां के थाना सफदरगंज पुलिस पर कस्बा रसौली निवासी युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर हमारी शिकायत नहीं दर्ज कर रही है। युवक ने गांव के ही कई लोगो पर मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़ित युवक का कहना है कि मेरे मामले में कप्तान साहब ने खुद थानेदार साहब को आदेशित किया था लेकिन थानेदार साहब कप्तान के आदेशों को दरकिनार कर उल्टा पीड़ित से ही सुलह करने का दबाव बना रहे है।
0 टिप्पणियाँ