जावेद शाकिब
बाराबंकी। इंजन आयल कारोबारी के नौकर से लूट की सूचना फर्जी निकली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 24 घंटो में ही घटना का खुलासा कर दिया है।
कम्पनी बाग निवासी मनजीत सिंह पुत्र स्व0 सन्त सिंह द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गई कि वह गुरु नानक ऑटो स्टोर के नाम से इंजन आयल/लुबरीकेन्ट का कारोबार करता है और दिनांक 29.01.2023 को स्टाफ चेतन कुमार पुत्र दुखहरन निवासी लालापुरवा, हीरापुर कमियार थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा के माध्यम से व्यापारियों को माल भेज कर माल का पेमेण्ट 67,195/- रुपये मंगाया था। स्टाफ चेतन कुमार ने बताया कि सोमैया नगर के पास दो मोटर साइकिल सवार 06 व्यक्तियों द्वारा डकैती कर 67,195/- रुपये लूट लिये गये हैं। मनजीत की सूचना के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 395 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, श्री आशुतोष मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के आधार पर डकैती की फर्जी सूचना देने वाले अभियुक्त चेतन कुमार पुत्र दुखहरन निवासी लालापुरवा, हीरापुर कमियार थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके पास शतप्रतिशत 65,565/- रुपये नकद व 2380 रुपये के कूपन बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन करने पर पाया गया कि मनजीत सिंह गुरू नानक ऑटो स्टोर के नाम से इंजन आयल/लुबरीकेन्ट का कारोबार करता है और करीब 01 वर्ष से स्टाफ चेतन कुमार उपरोक्त के माध्यम से व्यापारियों के पास माल भेज कर रूपये लाने का काम किया जाता था। अभियुक्त चेतन ने पूछताछ पर बताया कि इसके मालिक द्वारा बोनस देने की बात कही गयी थी जिसे अब तक नही दिया गया तथा उसकी एक महिला मित्र भी थी जिसके कारण उसका खर्च बढ़ गया । इस लिए उसने अपने मालिक को डकैती की झूठी सूचना देकर रुपयों को प्लास्टिक के थैले में रखकर वहीं पास के जंगल में छुपा दिया गया था।
0 टिप्पणियाँ