रिज़वान अहमद
बाराबंकी : मसौली रामनगर से बाराबंकी की ओर जा रहा एक खाली टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया जिसमें चालक सहित दो लोग घायल हो गये मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह ने घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया।सोमवार को गोण्डा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामनगर की ओर से आ रहा एक खाली टैंकर नम्बर यूपी 78 एच एन 8685 बिरौली गांव के निकट अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया जिसमें चालक कानपुर मौदहा के ग्राम आदमपुर निवासी राजकुमार पुत्र बसन्त व गौरी कटरा कानपूर निवासी बसन्तु पुत्र रामकिशोर घायल हो गये जिन्हें उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह ने सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया।
0 टिप्पणियाँ