मसौली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लीकेज टैंकर को हटाया आवागमन शुरू कराया
सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : मसौली शुक्रवार की देर रात्रि बलरामपुर से एथनाल केमिकल लेकर कानपुर जा रहे टैंकर लीक हो जाने से मसौली थाना मुख्यालय के निकट हाईवे पर अफरातफरी मच गयीं सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लीकेज टैंकर को दहेजिया मोड़ पर खड़ा कराकर आवागमन बाधित नही होने दिया।
बलरामपुर जनपद से एथानल केमिकल लेकर कानपुर जा रहे टैंकर नम्बर यूपी 78 एफ टी 6426 मसौली थाना मुख्यालय से टायर फट गया जिससे असुंतलित होने के कारण टैंकर लीकेज हो गया और केमिकल हाईवे पर गिरने लगा जिसकी जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लीकेज टैंकर को दहेजिया मोड़ पर लेजाकर खड़ा करा दिया इस दौरान हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों में अफरातफरी मच गयीं हलांकि किसी तरह की कोई अनहोनी घटना नही हुई है।सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुँच गयी पुलिस के मशक्कत के बाद में हाईवे पर आवागमन बाधित नही हुआ। प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने बताया कि लीकेज टैंकर को हाइवे से दूर कर दिया है तथा आवागमन सुचारू रूप से संचालित है।
0 टिप्पणियाँ