इरशाद खान
बाराबंकी : कमरियाबाग शमशान घाट सेवादार मंडल की ओर से जारी जीर्णोद्धार एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पेड़ पौधों की सिंचाई की गई और स्वच्छता के तहत इधर-उधर बिखरे पुराने गंदे वस्त्रों को एकत्रित कर नष्ट किया सेवादार मंडल ने सभी से अपील की है मृतक परिजनों के पुराने गंदे वस्त्र यह पर ना फेंक और स्नान करने के बाद अपने गंदे वस्त्र उसी स्थान से हटा लें इसी बात पर वयोवृद्ध एक सज्जन ने कहा कि लोग मृतक के शरीर से सोने चांदी के जेवरात उतार लेते हैं और उनके गंदे कपड़े यहीं पर फेक कर चले जाते है बात तो उनकी भी तार्किक थी लेकिन किया क्या जाए लोगों की मानसिकता ही नहीं बदल पा रही है! खैर आज मकर संक्रांति के दिन भी सेवादार मंडल के तमाम साथी एकत्रित हुए धनंजय शर्मा डब्बू राजेश कुमार यादव राजेश भारती बाबा भाई रवि गुप्ता ग्राम विकास विभाग संजय वर्मा पत्रकार दिलीप श्रीवास्तव पत्रकार योगेश गुलसिया योगी, रामचंद्र और स्वयं मेरी साकेत संत मौर्य की उपस्थिति रही! सेवादार मंडल द्वारा अशोक के दो वृक्षों का रोपण प्रवेश द्वार के पास किया गया! सेवादार मंडल को दानपात्र से ₹2000 बड़े भाई अजय कुमार शुक्ला की ओर से ₹500 तथा संजय वर्मा पंकज जी की ओर से ₹100 और नरेंद्र श्रीवास्तव अभय नगर की ओर से ₹50 सेवादार मंडल को सहयोग के रूप में प्राप्त हुए दैनिक भुगतान पर लगे एक श्रमिक एवं माली का भी सहयोग मिला सेवादार मंडल सभी का आभार प्रकट करता है!
0 टिप्पणियाँ