इरशाद खान
बाराबंकी। हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811वे उर्स के मौके पर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष ताज बाबा राइन द्वारा कम्बल वितरण व पत्रकारों,समाजसेवियों एवं कावियो के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अरविंद सिंह गोप ने ताजबाबा द्वारा कराए गए इस कार्यक्रम को खूब तारीफ की।
इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों पल-पल की खबरों से समाज को रूबरू कराने वाले पत्रकारों एवं अपनी शायरी के माध्यम से समाज को आईना दिखाने वाले शायरों व कवियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अरविंद सिंह गोप ने कहा कि ख्वाजा साहब ने जो पैगाम दिया था उस पैगाम को लोगों तक पहुंचाने का यह सबसे अच्छा मंच है। उनके नाम से यह जो गरीबों की सेवा की जा रही है इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है।
कार्यक्रम का आगाज कुरान की आयतों को पढ़कर एवं नजर ओ नियाज़ के साथ शुरू किया गया। इसके बाद तमाम गरीबों में कंबल का वितरण किया गया तथा उन सभी को खाना खिलाया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सदर विधायक सुरेश यादव महमान ए खुसूसी सुरेंद्र वर्मा, हफीज भारती पूर्व चेयरमैन, उमेर किदवई अध्यक्ष ईदगाह कमेटी, वरिष्ठ सपा नेता साहब खालिद, शमशाद शमशाद राइन, नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, पत्रकार सगीर अमानुल्लाह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ