राज मंत्री सतीश शर्मा वा पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य/सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया
सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र शर्मा राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश द्वारा ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली गयी तथा मुख्य अतिथि के साथ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात प्रथम कमाण्डर क्षेत्राधिकारी अपराध सुमित त्रिपाठी, द्वितीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0 शिवमुनि यादव, तृतीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0 कमलेश कुमार की अगुवाई में मार्च पास्ट कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई । इस मौके पर मा0 मुख्य अतिथि के सम्बोधन के उपरांत पुलिसकर्मियों सहित सामाजिक सेवा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशंसा चिन्ह/प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया मुख्य अतिथि द्वारा जनपदीय पुलिस के किए गए भव्य परेड की प्रशंसा व सराहना करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं जनपदीय पुलिस की कानून-व्यवस्था सहित मानवीय सरोकार व सहायतार्थ किये जा रहे विभिन्न कार्यों की काफी सराहना की गयी तथा लोगों से सामाजिक कार्यों/दायित्वों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर मा0 जिला न्यायाधीश बाराबंकी, जिलाधिकारी बाराबंकी,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाषचन्द मिश्रा व समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें। समस्त कार्यक्रम, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चन्द मिश्रा द्वारा सुचारू रुप से संचालित कराया गया।पुरस्कृत हुए पुलिसकर्मियों में अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह तथा सभी प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही जनपद में पुलिस विभाग को बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले संभ्रान्त व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ