सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 20,000/-रूपये के इनामिया व्यक्ति श्यामू लोनिया पुत्र स्व0 मैकूलाल निवासी अकबरपुर मजरे सैदनपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना जैदपुर पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई अभियोग पंजीकृत हैं। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 20,000/-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
0 टिप्पणियाँ