रहमान खान
बाराबंकी : सआदतगंज,मदरसा इस्लामिया फैजान उलूम सआदतगंज में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुहम्मद ज़ईम की तिलावते कुरआन पाक से हुई। उसके बाद मौलाना उमर अब्दुल्ला कासमी ने नात-ए-पाक की पेशकश की। मौलाना मुहम्मद गुफरान कासमी ने निजामत के कर्तव्यों का पालन किया और कहा कि पवित्र कुरान एक सच्ची किताब है। जो लोगों के दिलों का काया पलट कर देती है। आदमी तो आदमी, पेड़ और पत्थर भी हिलने लगते हैं। मुफ्ती मुहम्मद आरिफ साहब ने भी कुरान के गुणों को समझाया उनकी प्रार्थना के साथ सभा का समापन हुआ। इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक सेठ मुहम्मद इरशाद अंसारी, प्रसिद्ध पत्रकार अबू सहमा अंसारी, हाफिज मुहम्मद उमेर, मास्टर मुहम्मद रफीक, मास्टर मुहम्मद अतीक, मास्टर मुहम्मद इरफान, मास्टर मुहम्मद इलियास, मास्टर मुहम्मद राशिद, मौलाना मुहम्मद महमूद, मुहम्मद वसीम मेडिकल स्टोर, डॉ. जकीउद्दीन, मजहर। हाजी मुहम्मद अयूब सिद्दीकी सहित तमाम सज्जनों ने मुहम्मद ज़ईम बिन मुहम्मद वसीम को दुआओं से नवाजा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ