सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी की महिला थाना प्रभारी आशा शुक्ला द्वारा दंपत्ति जोड़े को सुला समझौता करवा कर खुशी-खुशी भेजा गया। नव दंपत्ति रंजीत निवासी देवा व उनकी पत्नी अंजलि का कुछ दिनों से परिवारिक विवाद चल रहा था जिसके चलते दोनों एक दूसरे से अलग होने की बात करने लगे थे यह मामला महिला थाना बाराबंकी तक पहुंचा जिसको महिला थाना प्रभारी आशा शुक्ला व उनके टॉप के संजीव मिश्रा द्वारा दोनों को समझा-बुझाकर खुशी मन से उनके घर भेजा गया। इस मौके पर समाजसेवी गुलजार बानो भी मौजूद रही जिन्होंने कई अन्य दंपतियों को समझाने बुझाने का काम किया। गुलजार बानो ने कहा यदि हम ऐसे ही आप सब दंपति जीवन में लड़ते झगड़ते रहेंगे तो शायद हो सकता है कि आपके बच्चे भी हो जो इस माहौल को देखकर उन पर बुरा असर पड़ सकता है और उनका भविष्य भी खराब हो सकता है सभी से कहना चाहूंगी कि आप लोग मिलकर रहे और अपने परिवार को टूटने और बिखरने से बचाएं महिला थाना प्रभारी आशा शुक्ला ने दोनों को समझाते हुए कहा कि कल हमारी जिंदगी में नया साल आने वाला है और इस नए साल की शुरुआत आप अच्छे से ही करें आशा करती हूं कि आने वाला नया साल आपके जीवन में खुशियां बिखेरे फिर कभी एक दूसरे से अलग होने जैसी सोच मन में न आने पाए दोनों दंपतियों ने महिला थाना प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए खुशी-खुशी मन से घर को रवाना हो लिए।
0 टिप्पणियाँ