रिजवान अहमद
बाराबंकी : पूरा मामला थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के अंतर्गत दतौली गांव का है जहां पर बीती रात बदमाशों ने डकैती की योजना बनाकर खुशीराम के घर को निशाना बनाया था इसके बाद गांव के ही जफरुल अंसारी के घर पर बदमाश चढ़ ही रहे थे की उसी समय जफरुल अंसारी नींद से जाग गया और शोर मचाने लगा तो गांव के लोग भी जाग गए व बदमाशों की आहट पर ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया! भागते हुए बदमाशों के पास हथगोला मौजूद था व किसी विशेष जगह पर रखे थे वहां पहुंचकर जैसे ही बदमाश हथगोला के पास पहुंचते ही गिर गए और एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें दो बदमाश मौके पर ही बुरी तरीके से घायल हो गए और एक बदमाश भागने में सफल रहा घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा भेजा गया है!घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश शिव कैलाश निवासी नयागांव थाना मसौली तथा दूसरा कौशल निवासी बिरौली थाना हालत काफी नाजुक बताई जा रही है! थाना जहांगीराबाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ