Subscribe Us

Crime News Barabanki : आर्थिक तंगी ने बनाया लुटेरा, गिरफ्तारी के बाद पुलिस से बयां की अपनी दास्तां

  जावेद शाकिब           

 बाराबंकी। बीते दिनों लखनऊ अयोध्या हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से हुई लूट का खुलासा करते हुए स्वाट/सर्विलांस व थाना जैदपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान भी बरामद हुआ है।

  आपको बता दे कि ग्राम नगला केवल थाना एका जनपद फिरोजाबाद निवासी कौशलेन्द्र कुमार पुत्र राम भरोसे ने 5 नवंबर को थाना जैदपुर पर सूचना दी कि वह ट्रक संख्या UP 16 HT 6483 में गत्ता लोडकर पुरनिया बिहार से कानपुर जा रहा था। रात करीब 10 बजे अहमदपुर टोल प्लाजा के पास गाड़ी का शीशा साफ करते समय 03 अज्ञात व्यक्ति आये और तमंचे के बट से मारकर मोबाइल व नकद रूपये छीन लिए तथा ट्रक से धक्का देकर उतार दिया और ट्रक लूट कर चले गये। खोज बीन के बाद गाड़ी पुरानी बाईपास मंजीठा के पास खड़ी मिली ।  कौशलेन्द्र की सूचना पर जैदपुर पुलिस ने लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

    घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना जैदपुर पुलिस टीमों को लगाया गया। स्वाट/सर्विलांस व थाना जैदपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा के आधार पर आज अभियुक्तगण विक्रम रावत पुत्र लक्ष्मण रावत निवासी ढिलवासी थाना इंटौजा जनपद लखनऊ हाल पता छत्रपाल मजरे दुल्हीपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी व सुभाष कनौजिया पुत्र रामसहारे निवासी छत्रपाल मजरे दुल्हीपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को भनौली नहर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, दो बैट्री व 1000/-रुपये नकद बरामद किये।

      पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने अन्य सहयोगी जशवन्त सिंह उर्फ बावी व विशाल के साथ आर्थिकतंगी को दूर करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से  पांच नवंबर की रात इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प, निकट सिंह ढ़ाबा लक्षबर बजहा, सफदरगंज से ट्रक ड्राइवर को बन्धक बनाकर ट्रक, रुपये, मोबाइल, जग, पाना व दो बैट्री लूट कर ड्राइवर को रास्ते में ही उतार दिया व पकड़े जाने के डर से ट्रक को सतरिख नाका बाईपास के पास छोड़कर भाग गये थे।


आरोपियों की गिरफ्तारी में इन पुलिस कर्मियों का रहा योगदान


  आरोपियों को गिरफ्तार करने में स्वाट टीम के उ0नि0 श्री अजय कुमार सिंह, उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह, हे0का0 अभिमन्यु सिंह, हे0का0 तनवीर अहमद का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 हरिकान्त यादव , का0 नितिन कुमार, का0 अंकित तोमर, का0 अभिषेक राजवंशी, का0 चा0 सुभान अली वा सर्विलांस टीम के उ0नि0 श्री अंकित त्रिपाठी प्रभारी मीडिया सेल, हे0का0 जितेंद्र वर्मा, हे0का0 मजहर अहमद, का0 अनुज कुमार, का0 सुधाकर सिंह भदौरिया, का0 प्रवीण शुक्ला, का0 दिव्यांश यादव, का0 शैलेन्द्र कुमार एवम थाना जैदपुर पुलिस के प्र0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह, अति0प्र0नि0 श्री जगदीश प्रसाद शुक्ल, उ0नि0 श्री उमेश यादव, हे0का0 सूबेदार यादव, का0 शैलेन्द्र सिंह, का0 सुभाष सरोज, का0 विपिन कुमार का विशेष योगदान रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ