रिज़वान अहमद
बाराबंकी। कुर्सी थाना के अंतर्गत एक खेत में लगभग 20 वर्षीय युवती की लाश पड़ी मिली। किसी धारदार हथियार से युवती की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। कल सुबह कंपनी में कार्यरत कर्मियों ने खून से सनी युवती की लाश को देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची उमरा चौकी की पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु कुमार सिंह तथा सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों से शव के शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। युवती की उम्र लगभग 20-22 साल की होगी। युवती ने गुलाबी कलर का सलवार सूट दुपट्टा तथा स्टोल डाल रखा था। करीब से एक मास्क भी बरामद हुआ है पुलिस ने डाग स्क्वायड टीम की मदद से हत्यारे को तलाश करने की कोशिश की। शव के करीब से खून से लथपथ एक ईंट का टुकड़ा पुलिस को बरामद हुआ है।
0 टिप्पणियाँ