Subscribe Us

मेला देखने गए युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत

  उन्नाव संवाददाता 

उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के कोटरा गांव में मेला देखने आए युवक के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों ने माखी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों ने कोहराम मच गया। बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसीवन थाना क्षेत्र के मुंशीगंज गांव के रहने वाले कन्हैया लाल का 22 वर्षीय बेटा अमन गुप्ता कोटरा गांव में लगा मेला देखने के लिए गया था। मेले में लगे बिजली के खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन उसे लेकर सीएचसी मियागंज पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे करीबी ओर रिश्तेदारों ने बताया कि सड़क हादसे में जख्मी होने पर पिता कन्हैया का हाथ टूट गया था। उसके बाद से इकलौता बेटा अमन रसूलाबाद गांव में चाट की ठिलिया लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ