Subscribe Us

बाराबंकी : अन्तर्जनपदीय डीजल चोर गिरोह के दस सदस्य गिरफ्तार,चोरी करने के पीछे पुलिस को बताई हैरान करने वाली वजह

  जावेद शाकिब

     बाराबंकी। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दस सदस्यों को स्वाट/सर्विलांस व थाना राम सनेही घाट पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में चोरी का समान बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में हुई कई चोरियो की बात कुबूल की है।

   पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना रामसनेहीघाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय डीजल चोर गिरोह के 10 शातिर अभियुक्तों 1. महेश सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी पिण्डारा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, 2. गोलू उर्फ अभय प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी, 3. सूरज सिंह पुत्र जंगबहादुर निवासी हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी, 4. मो0 इमरान पुत्र सगीर निवासी पांचूपरिन थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर, 5. अमित दुबे पुत्र रमाशंकर निवासी खरगीपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, 6. मो0 एहसान पुत्र मो0 अख्तर निवासी धरहरपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, 7. सचिन सिंह पुत्र सुशील कुमार सिंह निवासी धरौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, 8. संगमलाल पुत्र बाबूलाल निवासी बंधुआकला थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर, 9. लल्लू मिश्र उर्फ दुर्गा प्रसाद पुत्र भवानी प्रसाद निवासी भागूपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, 10. शिवम सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी रवनिया पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास ग्राम वैशनपुरवा से गिरफ्तार किया गया। 

  अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया 35 लीटर डीजल, एक मोबाइल, दो नम्बर प्लेट, एक नेपाली नोट 10 रूपये का, एक प्लास्टिक पाइप, 09 खाली प्लास्टिक की पीपिया,4 तमंचा सात जिन्दा व एक खोखा कारतूस, 950/- रुपये नकद, एक अदद चाभी, घटना में प्रयुक्त डिजायर व स्कार्पियो कार बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामसनेहीघाट पर  धारा 616/2022  399/400/419/420/467/468/471/411 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

       आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो हाइवे पर आने-जाने वाले ट्रकों से डीजल व अन्य सामान चोरी करते हैं एवं दूसरी जगह पर जाकर सस्ते दामों पर बेच देते हैं और उन रुपयों से अपनी व अपनी महिला मित्रों के शौक/जरूरतें पूरी करते हैं। टोल व सीसीटीवी कैमरा से पकड़े न जा सके इसलिये गाड़ियों की नम्बर प्लेट बदल देते हैं या नम्बर खुरच देते हैं। अभियुक्तगण द्वारा करीब चार माह पूर्व थाना रामसनेही घाट क्षेत्रान्तर्गत अंग्रेजी शराब की दुकान व करीब 02 माह पूर्व डम्फर चालक से मोबाइल व रुपये चोरी करने, थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत करीब डेढ़ माह पूर्व व थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत एक सप्ताह पूर्व ट्रक से डीजल चोरी करने की घटना स्वीकार की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ