Subscribe Us

अवैध कब्जा पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त

  उन्नाव संवाददाता 

  उन्नाव। कटहा दलनारायणपुर के मजरा फत्तेपुर में कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। जानकारी होने पर राजस्व विभाग ने उन्हें नोटिस भी दी। इसके बावजूद कब्जे नहीं हटाए गए। इस पर नायब तहसीलदार रविवार को बुलडोजर लेकर पहुंचे और अवैध कब्जे ध्वस्त करा दिए। फत्ते खेड़ा गांव के पास सरकारी जमीन है। उस पर कुछ लोगों ने कब्जे की नीयत से बाउंड्री दे दी थी। इसकी जानकारी राजस्व विभाग को हुई तो मौखिक और नोटिस देकर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। इसके बावजूद कब्जे नहीं हटे। एसडीएम सदर के निर्देश पर नायब तहसीलदार तनवीर हसन रविवार को राजस्व कर्मियों और गंगाघाट कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने सरकारी जमीन पर हुए कब्जे पर बुलडोजर चलवा दिया। बुलडोजर चलता देख कुछ लोग विरोध करने पहुंचे, लेकिन पुलिस फोर्स को देख वापस लौट गए। नायब तहसीलदार ने बताया कि 790 वर्ग मीटर भूमि मुक्त कराई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ