नगर पंचायत 2022 की कमान संभालने के लिए आ सकता है नया चेहरा
सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : जैदपुर नगर पंचायत निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्र वासियों ने दारोगा मार्केट में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मेरठ से विधायक हाजी रफीक अंसारी ने की तथा सरपरस्ती हाजी इफ्तिखार अहमद टांडवी ने की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि चुनाव का मौसम है तरह तरह के लोग आप के पास आएंगे अनेक बातें बताएंगे।बड़े बड़े लुभावने वादे और खूबसूरत सपने दिखाएंगे। इस बार आपको बड़ी होश मंदी और समझदारी से काम लेना होगा। उन्होंने कहा कि छेत्र की जनता का दर्द रखने वाले और कस्बे के विकास को पहली प्राथमिकता देने वाले शख्श को ही आप अपना रहबर बनाइए। जैसा कि जैदपुर वालों से मालूम हुआ कि तफज्जुल हुसैन में ये तमाम ख़ूबियां मौजूद हैं। मामला कस्बा स्तर का हो जिला स्तर का या फिर पूरे प्रदेश का, बुनकरों की हर समस्याओं को लेकर चिंतित रहते हैं तथा निराकरण के लिए अपनी कोशिशें जारी रखते हैं।
आप लोग इनको इस बार चेयरमैन बना दीजिए विधायक हम सब मिलकर बनाएंगे।हाजी इफ्तिखार अहमद ने कहा कि इस्लाम में अमीर चुनने के लिए कहा गया है।अमीर ऐसा हो जो ईमानदार,दयानतदार,हर मज़हब और जात, छोटे बड़ों का खयाल रखने वाला हो।।तफज्जुल हुसैन ने कहा कि जनहित में की गईं मेरी सेवा किसी से छुपी नहीं हैं। मैंने पूरे पांच साल जनता की सेवा की है जिसके पश्चात लगातार मुझे जनता का अपार प्यार मिल रहा है। और उनकी मोहब्बत बराबर मेरे हौसलों को बुलंद कर रही है।मेरा चुनाव मेरी जनता लड़ रही है।इस अवसर पर हफीजुर्रहमान मिंबर,शफाउद्दीन अंसारी, मेराज अहमद अंसारी, मिनहाज नाती, हमजा आज़ाद अंसारी, अब्दुल कय्यूम हाशमी, सिराज शाह, सूफियान शाह, ताजुद्दीन रईस कटरा,मोहम्मद आलम,मोहम्मद असलम, मोहम्मद अजहद, अफ़रोज़ मंत्री, मास्टर वेस, मोहम्म्द अंसार, कलीम चौधरी, इस्लामुद्दीन आरा मशीन,मोहम्मद ए हसन, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फुरकान नेता, मोहम्मद अलीम कटरा, मोहम्मद इलियास, इस्लामुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ