रहमान खान
बाराबंकी। गोण्डा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह नेवला करसण्डा गांव के पास हाईवे किनारे ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के आगे के परखच्चे उड़ गए।इन वाहनों के दोनों चालक व खलासी केबिन में फंस कर रह गए। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों चालकों और दोनों खलासियों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिससे ट्रेलर चालक की मौत हो गई। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।ट्रेलर चालक मसीहुद्दीन मनिहार पुत्र मैनुद्दीन मनिहार निवासी ग्राम शंकरपुर थाना महाराजगंज जनपद बलरामपुर को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। ट्रेलर के खलासी इरशाद निवासी तुलसीपुर जिला बलरामपुर, ट्रक के चालक सिराज अहमद निवासी महाराजगंज और खलासी नजरे आलम निवासी रानीपुर महाराजगंज का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन चालकों के झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति रही। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर दोनों वाहनों को हाईवे के किनारे कराया। थाना मसौली इंस्पेक्टर शिवनरायन सिंह ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हुई है। ट्रक के चालक व दोनों वाहनों के खलासियों की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ